दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर बीजेपी से कहा है कि वह अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे। ‘आप’ इससे पहले भी बीजेपी पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर दबाव बनाती रही है। लेकिन पार्टी नेताओं में गुटबाज़ी बढ़ने के डर से और पिछले कुछ चुनावों में इसका अनुभव अच्छा नहीं रहने की वजह से बीजेपी ने इस बार किसी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया। अब मतदान से ठीक पहले केजरीवाल ने यह पासा फिर से फेंक दिया है।