दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली जनहित याचिका (पीआईएल) गुरुवार 28 मार्च को खारिज कर दी।
केजरीवाल की सीएम कुर्सी को खतरा नहीं, पद से हटाने की याचिका कोर्ट से खारिज
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
अरविन्द केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की जनहित याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार 28 मार्च को खारिज कर दिया है। इससे केजरीवाल कैंप और आम आदमी पार्टी को खासी राहत मिली है। क्योंकि भाजपा लगातार कह रही थी कि केजरीवाल को सीएम पद से हटाया जाए। मोदी सरकार के पास अब दो ही उपाय है कि वो केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करे या फिर आप के अंदर विद्रोह करवाकर नया गुट खड़ा करके नेतृत्व परिवर्तन करा दे।
