दिल्ली विधानसभा में सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के विकास से जुड़े कामों में बाधा डालती है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली जल बोर्ड के गलत बिलों को माफ करने के लिए दिल्ली सरकार स्कीम लाना चाहती है। लेकिन केंद्र सरकार के अधीन आने वाले अधिकारी इस स्कीम को मंजूरी नहीं दे रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि मेरा दिल रोता है, किसी दिन लिखूंगा यह सब
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि मुझ से दुश्मनी है लेकिन दिल्ली के लोगों का इलाज तो मत रोको कम से कम। केंद्र पर इशारा करते हुए कहा कि, दिल्ली में पूरी अफसरशाफी और कर्मचारियों के उपर इनका कंट्रोल है।

फाइल फोटो
























