दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देविंदर पाल भुल्लर के विरोधी हैं या उनके हमदर्द? यह सवाल तब उठ खड़ा हुआ जब दिल्ली के एलजी ने 'खालिस्तानी प्रोफ़ेसर देविंदर पाल भुल्लर की रिहाई' के लिए राजनीतिक फंड लेने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ एनआईए जाँच की सिफारिश कर दी। उन्होंने जिस भुल्लर की रिहाई के लिए फंड देने का आरोप लगाया है उसी भुल्लर की रिहाई में अड़चन डालने का आरोप कुछ महीने पहले अरविंद केजरीवाल पर लगा था।
पहले भुल्लर विरोधी का आरोप था, अब NIA जाँच की सिफारिश क्यों?
- दिल्ली
- |
- 7 May, 2024
अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ एनआईए जाँच की सिफारिश किस आधार पर की गई है? जानिए, जिस भुल्लर का नाम लेकर अब आरोप लगाया गया है, उनको लेकर पहले केजरीवाल पर इसका उलटा आरोप लगा था।

इसी साल जनवरी में विरोधी राजनीतिक दल शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया था कि पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मिलकर अरविंद केजरीवाल ने भुल्लर की समय पूर्व रिहाई में अड़चन डाली थी।