loader
एलजी सक्सेना के साथ केजरीवाल। फाइल फोटो।

एलजी साहब इस्तीफा दीजिए, दिल्ली हमें सौंप दोः केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सोमवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग की।

केजरीवाल उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें प्रगति मैदान की सुरंग के अंदर दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात लोगों ने कार में सवार एक यात्री को लूटते हुए दिखाया गया था। उन्होंने उपराज्यपाल से यह भी मांग की कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित बनाने में असमर्थ है तो दिल्ली को आम आदमी पार्टी सरकार को सौंप दे। केजरीवाल ने ट्वीट किया, हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जा सकता है।

ताजा ख़बरें

दिनदहाड़े डकैती सुरंग के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो नई दिल्ली को सराय काले खां और नोएडा से जोड़ती है। वीडियो फुटेज में, दो मोटरसाइकिलों पर चार हथियारबंद लुटेरों को एक कैब को रोकते और उसके अंदर यात्रा कर रहे यात्रियों को लूटते हुए देखा जा सकता है।

कांग्रेस ने भी दिल्ली को 'भारत की अपराध राजधानी' कहते हुए, शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर केंद्र सरकार की आलोचना की। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि  “यह सच है कि दिल्ली भारत की अपराध राजधानी बन गई है। कानून-व्यवस्था केंद्र के अधीन है और उन्हें इसका बीमा कराना चाहिए। प्रमोद तिवारी ने कहा, ''केंद्र को इसमें सुधार के लिए कदम उठाने की जरूरत है।'' 

क्या है घटना

पुलिस के मुताबिक, दो लोग कैश पहुंचाने के लिए गुड़गांव जा रहे थे, तभी बंदूक की नोक पर उनसे 2 लाख रुपये लूट लिए गए। दोनों डिलीवरी एजेंटों ने लाल किला इलाके से कैब किराए पर ली थी। जैसे ही कार रिंग रोड पर सुरंग में घुसी, उन्हें लूट लिया गया। घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लुटेरों ने सुरंग के अंदर कैब को ओवरटेक किया, जिसके बाद दोनों वाहनों पर पीछे बैठे लोग उतर गए। तभी दो लुटेरों ने कार के अंदर यात्रियों पर बंदूक तान दी, जबकि एक ने पिछली सीट से कथित तौर पर नकदी से भरा बैग उठा लिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें