दिल्ली के गर्वनर अनिल बैजल ने छठी दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया है। अब चुनाव परिणाम आने के बाद नयी विधानसभा का गठन होगा। नयी यानी सातवीं विधानसभा में अब नये चुने गए विधायक सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि इस विधानसभा का कार्यकाल 22 फ़रवरी को पूरा हो रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता में आती हुई दिख रही है।