आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को हरियाणा के कुरूक्षेत्र से लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है। यह सीट आप को कांग्रेस से गठबंधन के तहत मिली है। आप का मौजूदा विधायकों और सांसद को टिकट देना बता रहा है कि वो किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। अगर मौजूदा विधायक लोकसभा चुनाव हारते हैं तो पार्टी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। यही स्थिति हरियाणा की एकमात्र सीट की भी है, जहां राज्यसभा सांसद को उतारा गया है।