लोकपाल ने टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सवाल पूछने के बदले रुपये लेने के मामले में लगे आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। 

लोकपाल ने कहा है कि भ्रष्टाचार एक बीमारी है और यह देश के हालात पर गलत प्रभाव डाल रहा है। भ्रष्टाचार के चलते विधायी, प्रशासनिक और सामाजिक और आर्थिक कामकाज सभी पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। लोकपाल ने सीबीआई को छह महीने में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।