नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में शाहीन बाग़ में चल रहे धरने में मंगलवार को एक युवक पिस्टल लेकर घुस गया। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। युवक ने जैसे ही हथियार का इस्तेमाल करने की कोशिश की वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने उसे पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह युवक प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचा था और उसके पास लाइसेंसी पिस्टल थी।