दिल्ली आबकारी नीति मामले में दायर चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है। आज दायर पूरक आरोपपत्र में उनके नाम को शामिल किया गया है। इससे पहले दायर की गई चार्जशीट में उनका नाम नहीं था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिसोदिया के साथ ही भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता के पूर्व ऑडिटर बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडे और अमनदीप ढल का भी नाम है।
आबकारी केस: सीबीआई चार्जशीट में पहली बार सिसोदिया का नाम
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 25 Apr, 2023
मनीष सिसोदिया का नाम अब सीबीआई की चार्जशीट में किस आधार पर दर्ज किया गया है? जानिए, पहले उनका नाम क्यों नहीं था शामिल।

चार्जशीट में जिनका नाम शामिल किया गया है उन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) और धारा 7 (लोक सेवक को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) के तहत आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा भी भ्रष्टाचार से जुड़ी कई धाराएँ लगाई गई हैं।
- CBI
- Manish Sisodia
- Delhi Liquor Policy