दिल्ली विधानसभा चुनाव में क़रारी हार के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि नफ़रत भरे बयानों के कारण बीजेपी को विधानसभा चुनाव में नुक़सान हुआ। अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए मनोज तिवारी ने दिल्ली के चुनाव नतीजों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।
नफ़रत भरे बयानों से दिल्ली में हुआ नुक़सान, ऐसे लोगों को हटाया जाए: मनोज तिवारी
- दिल्ली
- |
- 23 Feb, 2020
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि नफ़रत भरे बयानों के कारण बीजेपी को विधानसभा चुनाव में नुक़सान हुआ।

तिवारी से पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताने वाले और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के वर्मा के बयान का समर्थन करने को लेकर पूछा गया कि उनका इस बारे में क्या कहना है। तिवारी ने जवाब में कहा, ‘हमने चुनाव के दौरान भी ऐसे बयानों की निंदा की थी, हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने ऐसे बयानों की निंदा की थी। ऐसे बयानों का संदर्भ जो भी रहा हो लेकिन ये नफ़रत भरे बयान थे, पार्टी ऐसे बयानों से सहमत नहीं है और हमारी पार्टी को इसका नुक़सान उठाना पड़ा। हमने तब भी इस तरह के बयानों की निंदा की थी और आज भी करते हैं।’