एमसीडी सदन की बैठक के पहले सत्र में मेयर चुनाव जितनी शांति से हुआ, दूसरे सत्र में अराजकता की सारी सीमाएं पार हो गईं। एमसीडी सदन की चौथी बैठक गुरुवार सुबह 10 बजे तक चली और आज 23 फरवरी को मेयर शैली ओबरॉय ने सदन कल शुक्रवार सुबह तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। पिछले 20 घंटों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी पार्षद एक दूसरे से हाथापाई, मारपीट, पानी की बोतल फेंकते देखे गए। इस खबर के बीच में कुछ वीडियो डाले गए हैं, जिन्हें दोनों ही दलों के लोगों ने सोशल मीडिया पर डाले हैं। एमसीडी के लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं पहले नहीं हुई थीं। दूसरे सत्र में दरअसल स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था। एमसीडी में सबसे पावरफुल स्टैंडिंग कमेटी ही होती है। मेयर इस कमेटी की मंजूरी के बिना कोई फैसला नहीं ले सकता। इसलिए इस कमेटी पर कब्जे के लिए बीजेपी और आप पार्षद आपस में लड़ाई करने लगे। सदन की बैठक रातभर चलती रही और स्थगित होती रही और इस दौरान अराजक दृश्य सामने आते रहे।
हद है...स्टैंडिंग कमेटी चुनने के लिए MCD पार्षदों में मारपीट
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
एमसीडी सदन में मेयर का चुनाव जहां जितनी शांति से हुआ, वहां स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव करने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद रातभर मारपीट, हाथापाई करते रहे। एमसीडी सदन की बैठक के जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं वो शर्मसार करने वाले हैं। सत्ता की भूख ने सभी दलों के पार्षदों को इतना निम्न स्तर पर गिरा दिया है।
