'निहंग' समुदाय के एक सदस्य ने शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर निर्मम हत्या की ज़िम्मेदारी लेते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार, निहंग सरवजीत सिंह ने हत्या की ज़िम्मेदारी ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका मेडिकल कराया गया है। पुलिस उसकी पहचान करने के लिए सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो का इस्तेमाल करेगी। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सिंघु बॉर्डर पर हत्या की ज़िम्मेदारी लेते हुए एक 'निहंग' ने किया आत्मसमर्पण
- दिल्ली
- |
- 15 Oct, 2021
सिंघु बॉर्डर पर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ़्तारी की है। जानिए- कैसे हुई गिरफ़्तारी और अब आगे क्या होगा।

इस मामले में पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर कह चुके हैं कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। खट्टर ने चंडीगढ़ में अपने आवास पर एक बैठक की थी जिसमें गृह मंत्री अनिल विज और हरियाणा पुलिस के डीजीपी शामिल थे।