दिल्ली में इस साल भी पटाखों के जलाए जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। राय ने कहा है कि दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
दिल्ली में जारी रहेगा पटाखे बेचने, जलाने पर प्रतिबंध: गोपाल राय
- दिल्ली
- |
- 7 Sep, 2022

बताना होगा कि पिछले साल दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े गए थे जबकि इस पर रोक लगाई गई थी। दिवाली की रात और सुबह पूरे शहर में जबरदस्त धुएं का गुबार रहा था।

बताना होगा कि पिछले साल दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े गए थे जबकि इस पर रोक लगाई गई थी। दिवाली की रात और सुबह पूरे शहर में जबरदस्त धुएं का गुबार रहा था।
सांस संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों और बुजुर्गों को इससे काफ़ी दिक़्क़त हुई थी और इसने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता को भी बेहद ख़राब हालत में पहुंचा दिया था।

























