राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले अपने पुराने बंगले में वापस नहीं जाना चाहते हैं। इस बंगले को उन्होंने 22 अप्रैल को खाली कर दिया था। उनकी सांसदी दुबारा से बहाल होने के बाद उन्हें दुबारा से उनका पुराना बंगला देने का प्रस्ताव दिया गया था। इस पर उनसे 23 अगस्त तक जवाब मांगा गया था कि क्या वह इसे वापस पाना चाहते हैं। बंगले में वापसी के लिए 15 दिन के अंदर राहुल गांधी को लोकसभा कमेटी को जवाब देना था। अब 23 अगस्त की अंतिम तिथि बीत चुकी है लेकिन राहुल गांधी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। इसके बाद से माना जा रहा है कि राहुल गांधी अपने पुराने बंगले में जाने के इच्छुक नहीं हैं।
राहुल गांधी अपने पुराने बंगले में वापस नहीं जाना चाहते
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
माना जा रहा है कि जब तक वह किसी नये घर में शिफ्ट नहीं हो जाते हैं तब तक अपनी मां के साथ उनके बंगले 10 जनपथ पर ही रहेंगे।

फाइल फोटो