कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली पुलिस के उस नोटिस पर प्रारंभिक जवाब भेज दिया है जो उनसे भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भेजा गया था। नोटिस में दिल्ली पुलिस ने राहुल से कहा था कि वह उन पीड़ितों की जानकारी साझा करें जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनसे शारीरिक शोषण की शिकायत की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल ने आज चार पन्नों का जवाब भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस के नोटिस पर राहुल ने भेजा जवाब, जानें क्या कहा
- दिल्ली
- |
- 19 Mar, 2023
राहुल गांधी ने आज दिन भर चले तेजी से घटनाक्रम के बाद दिल्ली पुलिस के नोटिस पर अब जवाब भेजा है। जानिए, आख़िर आज ऐसा क्या हुआ कि पुलिस कांग्रेस नेता के घर पहुँच गई।

फाइल फोटो
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को राहुल गांधी को नोटिस दिया था और आज यानी रविवार को पुलिस इस मामले में कथित तौर पर राहुल से पूछताछ करने उनके घर पहुँच गई। पुलिस की इस कार्रवाई को कांग्रेस पार्टी ने 'धमकाने का प्रयास' क़रार दिया। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अमित शाह के आदेश के बिना ऐसा क़दम नहीं उठा सकती है।