दिल्ली में चल रही जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। हड़ताली डॉक्टर्स की स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ मंगलवार को मुलाकात भी हुई लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। बता दें कि जूनियर डॉक्टर्स एनईईटी पोस्ट ग्रेजुएट काउंसलिंग में हो रही देरी की वजह से मेडिकल कॉलेजों में दाखिला न मिलने के कारण आक्रोशित हैं। इसके अलावा कॉलेज के आवंटन में देर होने को लेकर भी वे नाराज हैं।
दिल्ली में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, स्वास्थ्य मंत्री के साथ वार्ता फेल
- दिल्ली
- |
- 29 Dec, 2021
डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण 3 बड़े सरकारी अस्पतालों सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हुई हैं।

केंद्र सरकार का इस मामले में कहना है कि वह कुछ नहीं कर सकती क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। पिछले हफ्ते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की थी।
डॉक्टर्स ने सोमवार रात को भी जोरदार प्रदर्शन किया था और मेडिकल सुविधाओं को पूरी तरह बंद करने की चेतावनी दी थी।