दिल्ली ने भी गुरुवार को नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) व नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) के ख़िलाफ़ विधानसभा में प्रस्ताव पास किया है। इससे पहले कई राज्यों की विधानसभाओं में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ भी प्रस्ताव पास किया जा चुका है।
दिल्ली विधानसभा में एनआरसी-एनपीआर के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पास
- दिल्ली
- |
- 13 Mar, 2020
दिल्ली ने भी गुरुवार को नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) व नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) के ख़िलाफ़ विधानसभा में प्रस्ताव पास किया है।

विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को एनपीआर और एनआरसी को रद्द कर देना चाहिए और इसलिए वह एनपीआर और एनआरसी के ख़िलाफ़ लाये गये प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों को ही दिल्ली में लागू नहीं किया जाना चाहिए।