प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी को शाहीन बाग़ आने का निमंत्रण भेजा है।
तासीर ने कहा कि सरकार के दावों के मुताबिक़, नागरिकता क़ानून नागरिकता देने वाला है और यह किसी की नागरिकता नहीं छीनता लेकिन कोई भी इस बात को नहीं बता रहा है कि इससे देश को कैसे फ़ायदा होगा। तासीर ने पूछा कि नागरिकता क़ानून से आख़िरकार बेरोज़गारी, ग़रीबी और आर्थिक हालात जैसे अहम मुद्दों पर कैसे मदद मिलेगी।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग़ के प्रदर्शन को बीजेपी ने मुद्दा बनाया था और उसके सांसदों ने कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो एक घंटे में शाहीन बाग़ को खाली करा देंगे। लेकिन चुनाव में बीजेपी की बुरी हार हुई है।