दिल्ली दंगा मामले में एकतरफ़ा जाँच के आरोपों को झेल रही दिल्ली पुलिस का अब एक ऐसा आदेश सामने आया है जो उन आरोपों को और गंभीर बनाता है। स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (अपराध) ने जाँच टीमों से कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कुछ हिंदू युवाओं की गिरफ्तारी से हिंदू समुदाय में कुछ हद तक ग़ुस्सा है। उन्होंने कहा है कि उनकी गिरफ़्तारी के समय 'उचित ध्यान रखें और एहतियात बरतें'। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से जाँच अधिकारियों को 'उपयुक्त' मार्गदर्शन करने के लिए कहा है। इस मामले में स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (अपराध) ने आदेश तक निकाल दिया है।
स्पेशल सीपी ने जाँच टीमों को कहा- गिरफ़्तारी से हिंदुओं में ग़ुस्सा है, ध्यान रखें
- दिल्ली
- |
- 15 Jul, 2020
स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ने जाँच टीमों से कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कुछ हिंदू युवाओं की गिरफ्तारी से हिंदू समुदाय में कुछ हद तक ग़ुस्सा है, गिरफ़्तारी के समय 'उचित ध्यान रखें'।

अब इस आदेश से सवाल खड़े होते हैं कि क्या दिल्ली पुलिस बहुसंख्यक समुदाय के लोगों की गिरफ़्तारी में पक्षपात बरतेगी? क्या अपराध करने के आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई से पहले पुलिस इसका ध्यान रखेगी कि बहुसंख्यक समुदाय ग़ुस्सा तो नहीं होगा? अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की गिरफ़्तारी होने पर अल्पसंख्यक समुदाय में भी ग़ुस्सा था तो क्या तब ऐसा कोई आदेश निकाला गया था? ये वे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस को देने चाहिए।