loader
फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, यूट्यूब पर आरोप लगाने वाले कितने लोगों को जेल होगी? 

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसला देते पूछा है कि चुनाव से पहले यूट्यूब पर आरोप लगाने वालों को जेल में डाल दिया जाएगा तो कितनों को जेल होगी? सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर सत्ताई दुरई मुरुगन को दी हुई जमानत को बहाल कर दिया है। 
लॉ से जुड़ी वेबसाइट बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर सत्ताई दुरई मुरुगन को दी गई जमानत बहाल करते हुए कहा है कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन और अपने विचार व्यक्त करके अपनी स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं किया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के खिलाफ अपमानजनक भाषण देने के आरोपी यूट्यूबर सत्ताई दुरई मुरुगन को दी गई जमानत सोमवार को बहाल कर दी है। 
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। बेंच ने कहा है कि अगर चुनाव से पहले हम यूट्यूब पर आरोप लगाने वाले सभी लोगों को सलाखों के पीछे डालना शुरू कर देंगे, तो कल्पना करें कि कितने लोगों को जेल होगी? 

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रहने के दौरान सत्तई पर निंदनीय टिप्पणी करने से परहेज करने की शर्त लगाने के अनुरोध पर भी विचार नहीं किया। 
न्यायमूर्ति ओका ने तमिलनाडु सरकार के अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से पूछा कि यह कौन निर्धारित करेगा कि कोई बयान निंदनीय है या नहीं। रिपोर्ट कहती है कि सत्ताई दुरई मुरुगन ने मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसमें उनकी जमानत रद्द कर दी गई थी। 
उच्च न्यायालय ने पाया था कि अदालत के समक्ष एक हलफनामा देने के तुरंत बाद, जिसके आधार पर उन्हें राहत दी गई थी, सत्तई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके और अधिक अपराध में शामिल हो गए थे। 
जमानत रद्द होने के बाद सत्ताई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले आया है। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। 
बार एंड बेंच की रिपोर्ट कहती है कि अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया था कि मुरुगन और नाम तमिलर काची (एनटीके) पार्टी के अन्य सदस्य विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद कोविड -19 मानदंडों का उल्लंघन करके एकत्र हुए थे। 
आरोप है कि इस सभा के दौरान मुरुगन ने कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से अपमानजनक टिप्पणी की थी। शिकायतकर्ता, द्रमुक के एक सदस्य, ने रावण नामक यूट्यूब चैनल पर याचिकाकर्ता और एक अन्य का भाषण देखा था, जिसमें तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का मजाक उड़ाया गया था। 
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद अक्टूबर 2021 में मुरुगन को गिरफ्तार कर लिया।नवंबर 2021 में मद्रास हाई कोर्ट ने मुरुगन को जमानत दे दी थी। बाद में मद्रास हाईकोर्ट की खंडपीठ ने जमानत रद्द कर दी थी। वहीं 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने मुरुगन को अंतरिम जमानत दे दी थी और तब से वह जमानत पर बाहर हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें