दिल्ली के एमसीडी चुनाव को लेकर किए गए एग्जिट पोल से पता चलता है कि आम आदमी पार्टी एमसीडी की सत्ता पर कब्जा जमा सकती है। इंडिया टुडे-एक्सेस माय सर्वे में कहा गया है कि दिल्ली में 250 वॉर्डों से आप को 149-171 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 69-91 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को लगभग 10 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि यह सिर्फ सर्वे है, जिसमें मतदाताओं से बातचीत के बाद अनुमान लगाए गए हैं। आधिकारिक नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे।