loader
प्रतीकात्मक तस्वीर

चुनाव आयुक्तों पर लाए गए नए विधेयक को रद्द कर दिया जाना चाहिएः जस्टिस नरीमन 

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रोहिंटन एफ नरीमन ने राज्यसभा से पारित मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त  (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 पर कड़ी टिप्पणी की है। 
राज्यसभा से दो दिन पहले ही पारित हुए इस विधेयक को लेकर उन्होंने कहा है कि इस विधेयक को को रद्द कर दिया जाना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने तर्क देते हुए कहा है कि यह विधेयक चुनाव आयुक्तों की स्वतंत्रता को गंभीर रूप से खतरे में डालता है। 
कानून से जुड़ी खबरों की वेबसाइट लाईव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व न्यायाधीश रोहिंटन एफ नरीमन ने कहा है कि हमें अब यह देखना होगा कि यह विधेयक कैसे एक कानून बनता है और मुझे यकीन है कि इसे चुनौती दी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि  मेरे अनुसार, इसे एक मनमाने कानून के रूप में खारिज कर दिया जाना चाहिए क्योंकि यह चुनाव आयोग के कामकाज की स्वतंत्रता को गंभीर रूप से खतरे में डालता है। 
ये बातें उन्होंने 30वां बंसारी शेठ एंडोमेंट व्याख्यान में कही। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि यह विधेयक चुनाव आयोग के लिए सबसे बड़े खतरे से भरा है। मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि इसके कानून बनने के बाद जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा तब इसे खारिज कर दिया जाएगा। 
इस व्याख्यान में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच द्वारा अनूप बरनवाल के मामले में पारित फैसले के बारे में बोलते हुए कहा कि, इस ऐतिहासिक फैसले में, कोर्ट ने आदेश दिया था कि, जब तक संसद एक कानून पारित नहीं करती, तब तक चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता (या विपक्ष के नेता) की एक समिति की सलाह पर की जाएगी। 
जस्टिस नरीमन ने कहा कि कोर्ट तय करे कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कैसे हो। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि चुनाव आयुक्त पक्षपातपूर्ण होंगे, तो कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा, और कोई लोकतंत्र नहीं होगा।
लाईव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें बोलते हुए जस्टिस नरीमन ने कहा कि देश में हाल की कुछ घटनाएं बहुत परेशान करने वाली हैं। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि सबसे पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में डॉक्यूमेंट्री प्रसारित करने के बाद बीबीसी के खिलाफ किए गए कर छापों का जिक्र किया। 
उन्होंने कहा कि सबसे पहले, साल की शुरुआत में बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री थी, जो हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में बात कर रही थी, जिसे तुरंत प्रतिबंधित कर दिया गया। प्रतिबंध के बाद टैक्स छापे डालकर बीबीसी को परेशान किया गया। 
ताजा ख़बरें

हमारा प्रहरी मारा जाता है तो कुछ भी नहीं बचेगा 

लाईव लॉ की रिपोर्ट कहती है कि अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा कि कोर्ट को मीडिया पर हमलों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लानी चाहिए। जैसे ही मीडिया पर कोई हमला होता है कोर्ट को इसे तुरंत रोकने के लिए सतर्क रहना चाहिए।  
उन्होंने कहा कि जिस क्षण मीडिया पर कोई हमला होता है, कोर्ट को तुरंत इसे रोकने के लिए सतर्क रहना चाहिए। अगर आप पाते हैं कि कुछ स्वतंत्र रिपोर्टिंग के कारण कुछ ऐसा हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप कर छापा पड़ा है तो केवल उसी कारण से आपको कहना होगा कि टैक्स छापेमारी अवैध और असंवैधानिक है।  
जस्टिस नरीमन ने कहा कि यह एकमात्र तरीका है, जिससे आप मीडिया और इस देश की रक्षा कर सकते हैं। अन्यथा, आप समाप्त हो गए। मीडिया को लेकर कहा कि यह प्रहरी है और यह हमारा प्रहरी है और यदि हमारा प्रहरी मारा जाता है तो कुछ भी नहीं बचेगा। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें