मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन पर जेल अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में जेल अधिकारियों ने शिकायत भी दर्ज कराई है। उसमें आरोप लगाया गया है कि जैन ने जेल अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। आरोप है कि जैन ने जेल अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी को भी नहीं बख्शेंगे, चाहे वह एक सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी हो।