मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन पर जेल अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में जेल अधिकारियों ने शिकायत भी दर्ज कराई है। उसमें आरोप लगाया गया है कि जैन ने जेल अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। आरोप है कि जैन ने जेल अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी को भी नहीं बख्शेंगे, चाहे वह एक सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी हो।
सत्येंद्र जैन ने दी 'सबको देख लेंगे' की धमकी: जेल अधिकारी
- दिल्ली
- |
- 5 Jan, 2023
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। जानिए, उनके ख़िलाफ़ अब जेल अधिकारियों ने क्या आरोप लगाया है।

सत्येंद्र जैन को 31 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत निजी फर्मों के स्वामित्व वाली 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क करने के बाद अप्रैल में जैन को गिरफ्तार किया गया था।