कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने का एलान कर सबको चौंका दिया है। जिस देश में प्राथमिक स्कूलों में कई जगह छत, पीने का पानी या ब्लैक बोर्ड तक न हो या पेड़ के नीचे कक्षााएँ लगती हों, वहाँ शिक्षा पर इतना खर्च ज़रूरी तो है, पर जब भावनाएँ भड़का कर वोट हासिल करने की राजनीति परवान चढ़ी हो, यह घोषणा ताज्जुब में डालने वाली है।
शिक्षा पर राहुल का एलान नया, सिफ़ारिश दशकों पुरानी
- देश
- |
- 4 Apr, 2019
राहुल गाँधी ने शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत खर्च करने का जो एलान किया है, उसकी सिफ़ारिश दशकों पहले कोठारी आयोग ने की थी।
