'असदुद्दीन ओवैसी ने यूएन को पत्र लिख़कर कहा है कि हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं। इसके जवाब में यूएन ने औवेसी से कहा कि जहाँ सुरक्षित हो वहाँ चले जाओ।' इस दावे के साथ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है। ये पोस्ट बीजेपी समर्थक फ़ेसबुक पेज 'अच्छे दिन' ने डाली है। ख़बर लिखे जाने तक इस पोस्ट को फे़सुबक पर 16000 लोग शेयर कर चुके हैं। 'भाजपा समर्थक' इस फ़ेसबुक पेज को 7 लाख लोग फाॅलो करते हैं।
क्या ओवैसी ने मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर यूएन को चिठ्ठी लिखी?
- असत्य
- |
- 9 Jan, 2019
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि असदुद्दीन ओवैसी ने यूएन को पत्र लिख़कर कहा है कि हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं। इसके जवाब में यूएन ने औवेसी से कहा कि जहाँ सुरक्षित हो वहाँ चले जाओ। क्या सच में ऐसा है?
