राजस्थान के मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस काॅन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गहलोत कहते हुए दिख रहे हैं कि 'यूपीए का अंत निश्चित है। एनडीए सरकार में आ जाए तो आश्चर्य मत करना।' अशोक गहलोत के इस वीडियो को कई फ़ेसबुक यूजर्स ने शेयर किया है। जिसमें 'सोशल तमाशा', 'मोदी सेना' और 'एक बार मोदी सरकार' जैसे फे़सबुक पेज शामिल हैं।