कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कल मोदी को झूठा बताने के चक्कर में ख़ुद को ही झूठा साबित कर दिया। उन्होंने ट्विटर पर ऑक्सफ़र्ड डिक्शनरी का एक पेज शेयर किया जिसमें Modilie नामक एक शब्द का अर्थ बताया गया है और साथ में ऐसे वाक्य भी दिए गए हैं जिनमें modilie शब्द का इस्तेमाल हुआ है। पहली नज़र में लगता है कि मोदी के लगातार झूठ बोलते रहने के कारण अंग्रेज़ी भाषा में यह शब्द आ गया है - Modilie जिसका अर्थ है लगातार और आदतन बोला गया झूठ। देखें राहुल का ट्वीट-