भारत में कोरोना के सबसे बड़े हॉट स्पॉट्स में से एक गुजरात के अहमदाबाद में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को अहमदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है। केवल अहमदाबाद में अभी तक 105 लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। अहमदाबाद से ज़्यादा मौत केवल मुंबई में हुई हैं, जहां यह आंकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है।
कोरोना: अहमदाबाद में हालात बेहद ख़राब पर क्यों नहीं हो रही ठीक से टेस्टिंग?
- गुजरात
- |
- 27 Apr, 2020
भारत में कोरोना के सबसे बड़े हॉट स्पॉट्स में से एक गुजरात के अहमदाबाद में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

चिंताजनक बात यह है कि इन 19 लोगों में से 8 लोग ऐसे थे, जिन्हें कोई दूसरी बीमारी नहीं थी और इनकी उम्र 34-59 साल के बीच थी। मरने वालों में कांग्रेस के पार्षद बदरूद्दीन शेख़ भी शामिल हैं।