आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि गुजरात चुनाव में सूरत ईस्ट सीट से उसके उम्मीदवार कंचन जरीवाला का बीजेपी के लोगों ने अपहरण कर लिया है। दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कंचन जरीवाला मंगलवार से गायब हैं, उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है और उनके परिवार के लोगों का भी कुछ पता नहीं चल रहा है। इसी तरह के आरोप मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य नेताओं ने भी लगाए।
गुजरात: जरीवाला ने वापस लिया नामांकन, 'अपहरण' के आरोप पर हंगामा
- गुजरात
- |
- 16 Nov, 2022

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने सूरत ईस्ट सीट से उसके उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया और फिर पुलिस के दम पर उसका नामांकन वापस करवाया।

लेकिन आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के कुछ ही मिनटों के भीतर कंचन जरीवाला पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।



























