रूपाणी ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है। उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में गुजरात ने नए आयामों को छुआ है। पिछले पाँच सालों में मुझे भी योगदान करने का जो अवसर मिला, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ।"
उन्होंने कहा,
मेरा मानना है कि गुजरात के विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए उत्साह, ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए और यह ध्यान में रखकर मैंने पद से इस्तीफा दिया है।
उत्तराखंड में बीजेपी ने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन बहुत कम समय में ही उन्हें हटाकर पुष्कर धामी को कमान सौंपी गई।
कर्नाटक में भी बीजेपी ने वयोवृद्ध नेता बी. एस.येदियुरप्पा की जगह बोम्मई को कमान सौंपी है।
गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है। यह बीजेपी के लिए बेहद अहम है। इसलिए पार्टी ने समय रहते वहां एक बदलाव किया है और चुनाव को बहुत ही गंभीरता से लेने का संकेत दे दिया है।
अगला मुख्यमंत्री कौन?
पूर्व गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला कडवा पटेल समुदाय के हैं, जिसका राज्य में प्रभाव है। इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नज़दीक भी समझे जाते हैं।
पूर्व गृह मंत्री और पाटीदार समुदाय के नेता गोवरधन झपडिया भी मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल माने जाते हैं।
रूपाला ने कहा है कि अगले मुख्यमंत्री का चुनाव केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
जिस समय रूपाणी इस्तीफ़ा सौंपने राज्यपाल से मिलने गए थे, उनके साथ नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला, भूपेंद्र यादव और मनसुख मांडवीय भी मौजूद थे।
मनसुख मांडवीय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
गुजरात के एक और बड़े नेता हैं मनसुख मांडवीय। वे लेवा पटेल समुदाय के हैं। लेकिन जुलाई में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें केंद्र में जगह दी गई और स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया। उन्होंने डॉक्टर हर्षवर्द्धन की जगह ली है। इससे उनका महत्व समझा जा सकता है।
क्यों अहम है गुजरात?
राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा है कि सरकार गुजरात विधानसभा भंग कर समय से पहले ही नए चुनाव करवा सकती है।
विजय रूपाणी 7 अगस्त 2016 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं। नरेंद्र मोदी के गुजरात छोड़ कर केंद्र में जाने और प्रधानमंत्री बनने के बाद वे दूसरे मुख्यमंत्री हैं। उनके पहले आनंदी बेन पटेल मुख्यमंत्री बनी थीं।