गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के द्वारा पार्टी से नाराजगी जताए जाने के बाद आम आदमी पार्टी आगे आ गई है। गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के दरवाजे हार्दिक पटेल के लिए खुले हुए हैं। हार्दिक की तरह ही इटालिया भी पाटीदार नेता हैं और पूर्व में पाटीदारों के आरक्षण के लिए चले आंदोलन से जुड़े रहे हैं।
हार्दिक पटेल का स्वागत, खुले हैं हमारे दरवाजे: आप
- गुजरात
- |
- 15 Apr, 2022
अगर हार्दिक पटेल कांग्रेस का साथ छोड़ते हैं तो गुजरात में उसके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

बता दें कि हार्दिक पटेल ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कांग्रेस में नजरअंदाज किया जा रहा है। पटेल ने कहा था, “मुझे पीसीसी की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता है। कोई भी फैसला लेने से पहले मुझसे कोई बातचीत नहीं की जाती तो फिर इस पद का क्या मतलब है।”
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार आम आदमी पार्टी भी वहां जोर शोर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।