loader

हार्दिक पटेल का स्वागत, खुले हैं हमारे दरवाजे: आप

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के द्वारा पार्टी से नाराजगी जताए जाने के बाद आम आदमी पार्टी आगे आ गई है। गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के दरवाजे हार्दिक पटेल के लिए खुले हुए हैं। हार्दिक की तरह ही इटालिया भी पाटीदार नेता हैं और पूर्व में पाटीदारों के आरक्षण के लिए चले आंदोलन से जुड़े रहे हैं।

बता दें कि हार्दिक पटेल ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कांग्रेस में नजरअंदाज किया जा रहा है। पटेल ने कहा था, “मुझे पीसीसी की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता है। कोई भी फैसला लेने से पहले मुझसे कोई बातचीत नहीं की जाती तो फिर इस पद का क्या मतलब है।” 

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार आम आदमी पार्टी भी वहां जोर शोर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। 

ताज़ा ख़बरें
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हाल ही में गुजरात में एक बड़ा रोड शो कर चुके हैं।
hardik patel may quit congress - Satya Hindi

इटालिया ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हम निश्चित रूप से युवा और क्रांतिकारी नेता हार्दिक पटेल का स्वागत करेंगे और हमने पाटीदार समुदाय के लोगों के बीच में उनकी स्वीकार्यता को देखा है।

2015 के स्थानीय निकाय चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के पीछे पाटीदारों का उसके साथ खड़े होना माना जाता है। लेकिन अगर हार्दिक पटेल कांग्रेस का साथ छोड़ते हैं तो पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। आम आदमी पार्टी भी पाटीदार समाज के वोटों की ओर देख रही है और बीते साल हुए सूरत नगर निगम के चुनाव में उसे 27 सीटें मिली थीं। 

गुजरात से और खबरें

कई नेता आप में शामिल 

इससे पहले कांग्रेस को गुजरात में गुरुवार को बड़ा झटका तब लगा था जब पूर्व विधायक इंद्रानिल राजगुरु, वसराम सगाठिया और कांग्रेस के पार्षद कोमल बेन भाराई आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। इनमें से राजगुरु का सौराष्ट्र इलाके में अच्छा प्रभाव माना जाता है जबकि सगाठिया पिछड़े समाज के नेता के रूप में जाने जाते हैं। कोमलबेन को रबाड़ी समाज का नेता माना जाता है। 

पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इन सभी का स्वागत किया था और कहा था कि कांग्रेस बीजेपी को नहीं हरा सकती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें