loader
फ़ाइल फोटो

बिना अनुमति रैली के लिए जिग्नेश सहित 10 को 3 माह की कैद

गुजरात के मेहसाणा की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गुरुवार को बिना अनुमति रैली करने के एक मामले में जिग्नेश मेवाणी और नौ अन्य को एक मामले में दोषी ठहराया है। अदालत ने कहा है कि वे पुलिस की अनुमति के बिना जुलाई 2017 में मेहसाणा शहर से रैली करने के लिए अवैध रूप से इकट्ठा हुए। सभी दोषियों को तीन महीने की कैद और एक-एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

जिस मामले में उन्हें सज़ा सुनाई गई है वह जुलाई 2017 का मामला है। 12 जुलाई 2017 को ऊना में कुछ दलितों की खुलेआम पिटाई की घटना का एक वर्ष पूरा हुआ था। दलितों की पिटाई के कारण राज्य में बड़े पैमाने पर आंदोलन हुआ था। एक साल पूरे होने पर कई लोग वहाँ जुटे थे। मेवाणी और उनके सहयोगियों ने मेहसाणा से पड़ोसी बनासकांठा जिले के धनेरा तक एक 'आजादी कूच' का नेतृत्व किया था।

ताज़ा ख़बरें

उस रैली को लेकर मेवाणी के सहयोगियों में से एक कौशिक परमार ने मेहसाणा के कार्यकारी मजिस्ट्रेट से राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के बैनर तले रैली की अनुमति मांगी थी। शुरुआत में इस रैली की अनुमति दी गई थी। हालाँकि बाद में प्राधिकरण ने इसे रद्द कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद आयोजकों ने रैली निकाली थी।

बिना अनुमति निकाली गई उस रैली के लिए मेहसाणा पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 के तहत गैरकानूनी सभा का मामला दर्ज किया था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामले में 12 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल की।

कन्हैया भी आरोपी

रिपोर्ट के अनुसार रैली में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी शामिल थे। वह भी इस मामले के आरोपियों में से एक हैं। लेकिन पिछले साल अदालत द्वारा आरोप तय करने के समय कन्हैया अनुपस्थित थे। इसीलिए अदालत ने कन्हैया पर सुनवाई अलग से करने का फ़ैसला किया था। कन्हैया के अलावा मौत होने की वजह से एक अन्य आरोपी को छोड़कर मेवाणी सहित 10 लोगों के ख़िलाफ़ पिछले साल मुक़दमा शुरू किया गया था।

jignesh mevani convicted for 2017 rally unlawful assembly - Satya Hindi

बहरहाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जे ए परमार की अदालत ने इस संबंध में कहा, 'रैली करना अपराध नहीं है, लेकिन बिना अनुमति के रैली करना अपराध है'। अदालत ने यह भी कहा कि अवज्ञा को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

अदालत ने कहा कि आरोपी रैली नहीं करने के कार्यकारी मजिस्ट्रेट के आदेश को उपयुक्त उच्च अधिकारियों के समक्ष चुनौती दे सकते थे और फिर उचित अनुमति मिलने के बाद रैली कर सकते थे।

गुजरात से और ख़बरें
बता दें कि अभी हाल ही में जिग्नेश मेवाणी की एक मामले में ज़मानत मिली है और वह रिहा हुए हैं। मेवाणी को पिछले शुक्रवार को असम की अदालत ने उस मामले में जमानत दी है जिसमें मेवाणी की गिरफ्तारी एक महिला पुलिस कांस्टेबल की ओर से लगाए गए हमले और छेड़छाड़ के आरोपों पर की गई थी। असम की बरपेटा पुलिस ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। एक ही हफ्ते में मेवाणी की यह दूसरी गिरफ़्तारी थी। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट को लेकर उनको गिरफ़्तार किया गया था और इस मामले में ज़मानत मिलते ही उनको दूसरे मामले में गिरफ़्तार कर लिया गया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें