loader

गुजरात चुनाव में मुसलिम उम्मीदवारों को कितना प्रतिनिधित्व?

गुजरात की राजनीति में अल्पसंख्यक समुदाय मुसलिम का प्रतिनिधित्व आख़िर किस तरह का है, इसका अंदाजा मौजूदा चुनाव में उम्मीदवारों से भी लगाया जा सकता है। 

कांग्रेस ने अब तक 140 उम्मीदवारों को नामांकित किया है, उनमें से छह मुसलमान हैं। भाजपा के 166 में से एक भी मुसलिम नहीं है। यहां तक ​​कि आप के अब तक 157 उम्मीदवारों में से केवल दो मुसलमान हैं। तो क्या इससे उनकी आबादी के अनुसार सही प्रतिनिधित्व मिलता हुआ दिखता है?

ताज़ा ख़बरें

2011 की जनगणना के अनुसार गुजरात में कुल आबादी के क़रीब 88.6 फ़ीसदी हिंदू हैं और 9.7 फ़ीसदी मुसलिम। यानी 100 की आबादी में उनकी हिस्सेदारी क़रीब 10 की है। क्या मौजूदा सरकार में जितने मंत्री हैं उसके 10 फ़ीसदी मंत्री मुसलिम हैं?

इस सवाल का जवाब है- 'नहीं'। ऐसा इसलिए कि गुजरात सरकार के मौजूदा मंत्रिमंडल में एक भी मंत्री मुसलिम नहीं है। 

दरअसल, दशकों में गुजरात सरकार में एक भी मंत्री मुसलिम नहीं रहा है। गुजरात में बीजेपी से चुनाव लड़ने वाला एकमात्र अल्पसंख्यक सदस्य 24 साल पहले था। 
पिछली बार कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनावों में 10 या उससे अधिक मुसलमानों को 1995 में उतारा था। यानी क़रीब 27 साल पहले का यह मामला है। इसके बाद से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में इसकी संख्या लगातार गिरती रही है।

हालाँकि पार्टियाँ इस दावे के साथ अपने फ़ैसले को सही ठहराती रही हैं कि उन्होंने अपने जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दिया है, न कि धार्मिक आधार पर। 

गुजरात से और ख़बरें

हालाँकि, कांग्रेस की अल्पसंख्यक शाखा ने इस चुनाव में मुसलमानों के लिए 11 टिकट मांगे हैं। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार दशकों में पार्टी ने सबसे अधिक 17 मुसलिम उम्मीदवार 1980 में उतारे थे। तब पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी ने अपने KHAM (क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी, मुस्लिम) फॉर्मूला माध्यम से चुनावी सफलता हासिल की थी। परिणाम उत्साहजनक थे। मतदाताओं ने 12 मुसलमानों को विधानसभा में भेजा। हालाँकि, 1985 में कांग्रेस ने KHAM फ़ॉर्मूले को आगे बढ़ाते हुए अपने मुसलिम उम्मीदवारों को घटाकर 11 कर दिया, जिनमें से आठ चुने गए थे।

यह स्थिति तब और बदली जब 1990 के दशक में हिंदुत्व का बड़ा मुद्दा बीजेपी ने लपका। उसने राम जन्मभूमि अभियान को आगे बढ़ाया और फिर मुसलिम उम्मीदवारों की संख्या लगातार कम होती गई। 

ख़ास ख़बरें
1990 के विधानसभा चुनाव तक राम जन्मभूमि अभियान ने हिंदुत्व की राजनीति का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी और उसके सहयोगी जनता दल ने उस चुनाव में किसी भी मुसलिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा और कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। उनमें से केवल दो ही सफल रहे। 1995 में कांग्रेस के सभी 10 मुसलिम उम्मीदवार हार गए। गोधरा कांड और 2002 के बाद के सांप्रदायिक दंगों में मतदाताओं के ध्रुवीकरण के साथ कांग्रेस ने 2002 में केवल पाँच मुसलमानों को मैदान में उतारा। तब से मुसलिम उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट कभी भी छह से अधिक नहीं दिया गया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अमित कुमार सिंह
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें