अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के 'वन नेशन वन इलेक्शन' के प्रस्ताव पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इससे आम आदमी का भला क्या लेना-देना! केजरीवाल ने कहा कि जो शिक्षा अडानी और अंबानी के बच्चों को मिल रही है, वही शिक्षा मज़दूर-किसान के बच्चों को भी मिले तो फायदा होगा। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि 'एक देश एक चुनाव' की नहीं, बल्कि 'एक देश एक शिक्षा' की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि सबको समान शिक्षा मिलनी चाहिए।