एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी सरकार के मंत्री, बीजेपी के तमाम आला नेता कृषि क़ानूनों के समर्थन में कूदे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह इन क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों के समर्थन में धरने पर बैठ रहे हैं।
किसानों के समर्थन में उतरे बीरेंद्र सिंह, बीजेपी पर बढ़ा दबाव
- हरियाणा
- |
- 18 Dec, 2020
अब जब चौधरी बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं तो बीजेपी के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। चौधरी बीरेंद्र सिंह शुक्रवार को सांपला में छोटूराम पार्क में चल रहे धरने में पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया।

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ सबसे पहले उबाल हरियाणा और पंजाब के किसानों में ही आया था। पंजाब में तो जोरदार आंदोलन भी हुए लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार ने किसान नेताओं की गिरफ़्तारियां कर उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश की। लेकिन जब से पंजाब के किसान सिंघु बॉर्डर पर आए हैं, आंदोलन में हरियाणा के किसानों की भी जबरदस्त भागीदारी देखने को मिल रही है।
अब जब चौधरी बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं तो बीजेपी के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। चौधरी बीरेंद्र सिंह शुक्रवार को सांपला में छोटूराम पार्क में चल रहे धरने में पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया।