हरियाणा पुलिस ने बुरी तरह कुचला था हाल का किसान आंदोलन
इस घटनाक्रम के बाद गृह मंत्रालय ने अपने प्रस्ताव में हरियाणा के दावे पर भी सवाल उठाया कि किसानों को रोकने के लिए सिर्फ हरियाणा पुलिस ही नहीं, बल्कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भी शामिल था।
इससे पहले, 'लॉयर्स फॉर ह्यूमैनिटी' ने हरियाणा के छह पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार देने की हरियाणा सरकार की सिफारिश को चुनौती देते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। केंद्र ने जब हाईकोर्ट को बताया कि हरियाणा की सिफारिश को "आगे की राय प्राप्त करने के लिए वापस भेजा गया है", तो याचिकाकर्ताओं ने 9 अगस्त को याचिका वापस ले ली।