हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पुरन कुमार की आत्महत्या के मामले में बढ़ते राजनीतिक और सामाजिक दबाव के बीच राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। यह फैसला सोमवार देर रात लिया गया, जब अधिकारी के परिवार और दलित संगठनों के विरोध प्रदर्शनों से मामला गंभीर हो गया। इसी वजह से प्रधानमंत्री मोदी का 17 अक्टूबर को सोनीपत में आने का कार्यक्रम टाल दिया गया है। हालांकि केंद्रीय मंत्री और पिछले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने विश्वसनीय अधिकारियों के ज़रिए पुरन कुमार के परिवार को मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन परिवार राज़ी नहीं हुआ। यह घटनाक्रम हरियाणा में बीजेपी की राजनीति को भी पूरी तरह प्रभावित कर रहा है। नेता विपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पुरन कुमार के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।