5 अगस्त को हरियाणा सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत प्रदेश में 35000 हजार एकड़ भूमि को चिन्हित करके एक सूचना जारी की  है। प्रदेश में 10 औद्योगिक टाउनशिप बनाने की योजना के तहत अलग अलग जिलों में यह भूमि चिन्हित की गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहते हैं कि बीजेपी सरकार कांग्रेस की तरह नहीं है जो किसानों से कम दामों पर जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण करती थी। हमारा लक्ष्य किसानों को विकास में भागीदार बना कर उनका उत्थान करना है। हरियाणा में बीजेपी सरकार द्वारा लाई गई इस लैंड पूलिंग पर आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार अब सिर्फ किसानों की जमीन नहीं छीन रही, बल्कि उनकी पहचान, उनकी आजीविका और उनकी पीढ़ियों का हक भी निगलने पर आमादा है।