loader
कब पकड़ा जाएगा मोनू मानेसर

नूंह हिंसा में तीसरा एनकाउंटर, पैर में गोली मारी, लेकिन मोनू मानेसर का पता नहीं

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा में शामिल एक शख्स को जिले में पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की गोली उसके पैर में लगने से वह घायल हो गया। एक हफ्ते से ज्यादा समय में पुलिस और नूंह हिंसा के आरोपियों के बीच यह तीसरा एनकाउंटर है।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी ओसामा उर्फ ​​पहलवान नाम का शख्स नूंह के फिरोजपुर नमक गांव से आली मेव जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे घेर लिया और पैर में गोली मार दी, ताकि वो भाग नहीं सके। आरोपी नूंह में आगजनी के आरोप में वांछित था।

ताजा ख़बरें
नूंह पुलिस ने कहा कि उसे उजीना नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसे घायल हालत में नल्हर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा और एक मोटरसाइकल बरामद की है।
इससे पहले मंगलवार को नूंह सांप्रदायिक झड़प के एक आरोपी को जिले के तावड़ू इलाके में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वसीम के सिर पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ लूटपाट और हत्या से संबंधित कई मामले पहले से ही दर्ज थे। 15 और 16 अगस्त की दरमियानी रात को नूंह हिंसा में शामिल दो संदिग्ध दंगाइयों को तावड़ू इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई थी।

पुलिस ने दूसरे एनकाउंटर के बारे में बताया था कि दोनों लोग बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे और उनमें से एक के पैर में गोली लगने से वे गिर गए। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस ने पहले एनकाउंटर में बताया था कि दोनों बाइक से लूटपाट करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एक के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों एनकाउंटर के बाद जिन लोगों को गिरफ्तार किया, वे सभी समुदाय विशेष के लोग थे।पुलिस पर तमाम जनसंगठन आरोप लगा रहे हैं कि नूंह हिंसा के बाद एक ही समुदाय की 1200 संपत्तियों को गिराया गया, उसी समुदाय के लोगों की हिंसा के लिए गिरफ्तारियां की गईं और अब एनकाउंटर का सिलसिला चल रहा है।   

मोनू मानेसर पर चुप्पी क्यों

नूंह हिंसा में मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी के नाम आए थे। इनमें से बिट्टू बजरंगी को तब गिरफ्तार किया गया, जब बजरंग दल ने बिट्टू बजरंगी से किनारा कर लिया और कहा कि उसका संबंध हमारे संगठन से नहीं है। लेकिन हरियाणा पुलिस मोनू मानेसर को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। नूंह में 31 जुलाई को वीएचपी की जलाभिषेक यात्रा से तीन दिनों पहले मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने वीडियो जारी कर नूंह आने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वो जलाभिषेक यात्रा में मौजूद रहेंगे। बिट्टू बजरंगी ने जो वीडियो जारी किया था, उसमें आपत्तिजनक शब्द भी थे। इससे नूंह में पहले से ही तनाव था। 31 जुलाई को जब यात्रा पहुंची तो वहां दो गुटों में टकराव हुआ। हथियार लहराए गए। गोलियां चली और हिंसा में 6 लोग मारे गए। मोनू मानेसर एक अन्य दोहरी हत्या में भी आरोपी है। राजस्थान पुलिस को उसकी तलाश है लेकिन हरियाणा पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 
हरियाणा से और खबरें
नूंह हिंसा के बाद उसकी आंच गुड़गांव, पलवल और फरीदाबाद भी पहुंची। इन शहरों में कई धर्मस्थलों को निशाना बनाया गया। गुड़गांव में समुदाय विशेष के दो धर्म स्थलों को जला दिया गया। एक धर्मगुरु की गुड़गांव में हत्या कर दी गई। गुड़गांव की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने जब फर्जी और नफरती खबर फैलाने के आरोप में सुदर्शन चैनल के संपादक को गिरफ्तार कर लिया तो अभी दो दिनों पहले हरियाणा सरकार ने कला रामचंद्रन को गुड़गांव से हटा दिया। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें