जिस हरियाणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना की शुरुआत की थी, वहां दबंगों ने दिनदहाड़े एक लड़की की हत्या कर दी। यह घटना सोमवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुई है। लड़की उस वक़्त एग्जाम देकर कॉलेज से बाहर निकल रही थी।
फरीदाबाद: दिनदहाड़े मर्डर, परिजनों ने लगाया ‘लव जिहाद’ का आरोप
- हरियाणा
- |
- 27 Oct, 2020
दबंगों ने दिनदहाड़े एक लड़की की हत्या कर दी। लड़की उस वक़्त एग्जाम देकर कॉलेज से बाहर निकल रही थी। यह घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुई है।

लड़की के परिजनों ने मामले में ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया है। परिजनों और उनके परिचितों ने फरीदाबाद-मथुरा रोड को जाम कर दिया लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। लड़की का नाम निकिता तोमर है।