भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी देने के फैसले ने पंजाब और हरियाणा के बीच जल विवाद को और गहरा कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए इसे 'पंजाब के हक पर डकैती' करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है, लेकिन पंजाब इस 'लूट' को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।