हरियाणा में 2024 विधानसभा चुनावों को 'चोरी' करार देते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक महिला की तस्वीर दिखाई, जो दो बूथों पर मतदाता सूची में 223 बार दर्ज थी। राहुल गांधी ने कहा था, 'चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि उस महिला ने कितनी बार वोट डाला।' इन तस्वीरों में दिखने वाली महिला का नाम है चरणजीत कौर। द इंडियन एक्सप्रेस ने धकोला गांव में अपने घर पर बैठी 75 वर्षीय चरणजीत कौर से जब सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 'मैंने सिर्फ एक बार वोट डाला।' तो सवाल है कि मतदाता सूची में बाक़ी जिन मतदाताओं के सामने चरणजीत कौर की तस्वीर है, उन्होंने कैसे वोट दिया?