कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। ओलंपियन ने भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों के अंतर से हराया। योगेश एक पूर्व सेना अधिकारी हैं। विनेश के सामने बीजेपी के योगेश के अलावा आम आदमी पार्टी से पूर्व पेशेवर पहलवान कविता दलाल भी थीं। आप केंद्र में विपक्षी ब्लॉक इंडिया का हिस्सा है।