हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे आने के एक साल बाद भी उसकी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठने कम नहीं हुए हैं। 2024 में हरियाणा प्रदेश के विधानसभा चुनावों में हुए कथित पक्षपात और गड़बड़ियों को लेकर चुनाव हार गए कांग्रेस पार्टी के कई प्रत्याशियों ने हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट में याचिकाएँ दायर की हैं। इन पर सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा में ही पंचायत चुनाव के एक मामले में मतों की दुबारा गणना कराने और पहले हारे हुए प्रत्याशी को जीत मिलने से कई उम्मीदवारों की उम्मीदें बढ़ी हुई हैं।