हरियाणा सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए। तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है जो हर राज्य में चलती रहती है। लेकिन हरियाणा में तबादला किए गए अफसरों में गुड़गांव की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन भी शामिल हैं। कला रामचंद्रन की वजह से हरियाणा सरकार पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। तबादला आदेश इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि नए डीजीपी के रूप में शत्रुजीत कपूर की नियुक्ति के कुछ ही दिनों बाद यह फेरबदल हुआ। कपूर ने 16 अगस्त को कामकाज संभाला था।
गुड़गांव की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन को सीएम खट्टर ने क्यों हटाया
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा सरकार ने दो अफसरों के ट्रांसफर के मामले में ऐसे फैसले लिए हैं, जिन पर सवाल उठ रहे हैं। इनमें एक तो गुड़गांव की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन हैं और दूसरे रेवाड़ी के डीसी इमरान रजा हैं।

आईपीएस कला रामचंद्रन