हरियाणा के जींद के बाद अब सिरसा में बड़ी संख्या में छात्राओं से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। सिरसा में कॉलेज की 500 छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामला चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय का है। छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर के निलंबन की मांग की है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय और मुख्यमंत्री एमएल खट्टर को पत्र लिखा है। इस तरह का यह चौथा पत्र है। इससे पहले भी तीन बार पत्र भेजा जा चुका है।