आईआईटी कानपुर ने कोरोना की जिस चौथी लहर की आशंका जताई थी क्या अब उसके संकेत मिलने लगे हैं? दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को एक दिन में 299 मामले आए। इससे एक दिन पहले क़रीब 200 पॉजिटिव केस सामने आए थे। तो संक्रमण के मामले बढ़ने के क्या संकेत हैं?
दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने लगे तो क्या चौथी लहर के संकेत हैं?
- स्वास्थ्य
- |
- 14 Apr, 2022
दिल्ली में न सिर्फ़ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं बल्कि पॉजिटिविटी दर भी बढ़ गई है। तो क्या देश में फिर से संक्रमण के मामले में स्थिति ख़राब होने की आशंका है?

आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने फ़रवरी महीने में कहा था कि देश में कोरोना की चौथी लहर अगले 4 महीने में आ सकती है। यह लहर 4 महीने तक रह सकती है। शोध में कहा गया है कि गंभीरता देश भर में टीकाकरण की स्थिति, कोरोना के नये वैरिएंट की प्रकृति पर निर्भर करेगी।