loader
प्रतीकात्मक तसवीर।

H3N2 से भारत में पहली मौत कर्नाटक में, हरियाणा में भी एक मौत

कर्नाटक में एच3एन2 वायरस से पहली मौत की रिपोर्ट है। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताया है कि हासन जिले के अलूर तालुक के एक 82 वर्षीय व्यक्ति की 1 मार्च को वायरस के कारण मौत हो गई। देश में इस वायरस से यह पहली मौत का मामला बताया जा रहा है। इसके अलावा हरियाणा में भी इस संक्रमण से एक की मौत की ख़बर है।

कर्नाटक से जो मामला सामने आया है उसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित की पहचान हिरे गौड़ा के रूप में हुई है। उन्हें 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक मार्च को उनकी मौत हो गई। मौत के दो दिन बाद 3 मार्च को उनकी लैब रिपोर्ट में एच3एन2 के संक्रमण की पुष्टि हुई। वह कथित तौर पर डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज थे। 

ताज़ा ख़बरें

देश भर में एच3एन2 के अब तक क़रीब 90 मामले आए हैं। एच3एन2 वायरस को 'हॉन्ग कॉन्ग फ्लू' भी कहा जाता है। एच1एन1 वायरस के भी आठ मामले दर्ज किए गए हैं। यही दो वायरस के मामले अभी देश में आए हैं। इन दोनों ही वायरस से संक्रमित व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण- कफ, बुखार, साँस लेने में दिक्कत दिखाई देते हैं। हालाँकि ये दोनों ही वायरस कोरोना जितना ख़तरनाक़ नहीं हैं, लेकिन इससे मौत भी हो सकती है और दुनिया भर में 68 लाख मौतें हुई हैं। 

विशेषज्ञों के अनुसार, वायरस काफ़ी ज़्यादा संक्रामक है और संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने और निकट संपर्क में आने से फैलता है। डॉक्टरों ने नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने समेत कोविड जैसी सावधानियाँ बरतने की सलाह दी है। 

क्रोनिक डिजीज यानी पुरानी बीमारियों के कारण कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के अलावा बड़े वयस्कों, छोटे बच्चों जैसे उच्च जोखिम वाले समूहों के लिए संक्रमण गंभीर हो सकता है।
ख़ास ख़बरें

एच3एन2 के जो मामले सामने आए हैं उसको लेकर डॉक्टरों ने आगाह किया है। हासन जिले के जिला स्वास्थ्य अधिकारी एरेगौड़ा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, '24 फरवरी को हिरे गौड़ा को खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एच3एन2 के लिए उनके सैंपल लिए गए थे। एक मार्च को उनका निधन हो गया। हमें उनकी मृत्यु के दो दिन बाद 3 मार्च को उनकी रिपोर्ट मिली जिसमें एच3एन2 के लिए उनकी पुष्टि हुई। हमने गौड़ा के आवास के पास के निवासियों का परीक्षण किया है। हमें एच3एन2 का कोई और मामला नहीं मिला है। हालांकि, अब हम नियमित निगरानी पर हैं।'

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने 6 मार्च को स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए संक्रमण के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए एक सलाह जारी की थी।

स्वास्थ्य से और ख़बरें

राज्य के सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे निदान के लिए नियमित निगरानी करें। कर्नाटक के स्वास्थ्य आयुक्त रणदीप डी द्वारा हस्ताक्षरित सर्कुलर में कहा गया है कि डीएचओ को स्वास्थ्य सुविधाओं में दवाओं की सभी आवश्यक खुराक का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करना होगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

स्वास्थ्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें