loader

क्या ओमिक्रॉन संक्रमण के बाद लॉन्ग कोविड का ख़तरा हो सकता है?

कोरोना संक्रमण के मामले आने के कुछ महीने बाद ही लॉन्ग कोविड की आशंका जताई जा रही थी तो क्या ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के बाद भी इसका ख़तरा है? यह सवाल इसलिए कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला आने के बाद कहा जा रहा था कि ओमिक्रॉन के बाद कोरोना महामारी एंडेमिक में बदल जाएगा। इसके साथ यह भी कहा जा रहा था कि ओमिक्रॉन आने के बाद हर्ड इम्युनिटी यानी झुंड प्रतिरक्षा इतनी बढ़ जाएगी और लोगों के शरीर में एंटीबॉडी इतनी हो जाएगी कि महामारी ख़त्म हो सकती है।

तो सवाल है कि जिस ओमिक्रॉन से महामारी ख़त्म होने की संभावना जताई जा रही थी उससे क्या लॉन्ग कोविड का ख़तरा है? विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं और आख़िर लॉन्ग कोविड क्या है?

ताज़ा ख़बरें

इस सवाल के जवाब में महामारी रोग विशेषज्ञ कहते हैं कि यह निश्चित रूप से कहना बहुत जल्दी होगा, लेकिन कई डॉक्टरों का मानना ​​​​है कि वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का दीर्घकालिक प्रभाव होना संभव है।

लॉन्ग कोविड से मतलब है- शुरुआती कोरोना संक्रमण के लक्षण ख़त्म होने के बाद भी जो इसके कारण दूसरी समस्याएँ आती हैं। आमतौर पर कोरोना से लड़ाई के कई हफ्तों बाद इसका इलाज किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की महामारीविद और कोविड-19 पर तकनीकी प्रमुख डॉ. मारिया वान केरखोव ने इसी सप्ताह कहा है कि कोई भी लंबे समय तक चलने वाला प्रभाव आमतौर पर प्रारंभिक संक्रमण के लक्षण दूर होने के लगभग 90 दिनों के बाद दिखाई देता है।

कुल मिलाकर, कुछ अनुमान बताते हैं कि एक तिहाई से अधिक कोविड -19 से ठीक हुए लोगों में लॉन्ग कोविड के कुछ लक्षण विकसित होंगे। लक्षणों में थकान, ब्रेन फॉग, सांस की तकलीफ, चिंता और ऐसी ही दूसरी समस्याएँ शामिल हैं। यदि आप कोविड -19 के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं तो ऐसी बीमारी की संभावना अधिक है, लेकिन शोध से पता चलता है कि यह हल्के संक्रमण के बाद भी हो सकता है।

स्वास्थ्य से और ख़बरें

तो क्या ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोगों में यह लॉन्ग कोविड के लक्षण दिखे हैं। डॉ. वान केरखोव ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई शोध नहीं देखा है जो यह दर्शाता हो कि लॉन्ग कोविड वाले लोगों की स्थिति ओमिक्रॉन वैरिएंट के बाद बदल जाए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की डॉ. लिंडा गेंग, जो लॉन्ग कोविड में विशेषज्ञता वाले कई क्लीनिकों में से एक का सह-निर्देशन करती हैं, ने कहा कि हालाँकि वह निश्चित रूप से नहीं कह सकती हैं, लेकिन ऐसे रोगियों की एक नई लहर की संभावना है। गेंग ने कहा है कि हमें बहुत सतर्क, बहुत सावधान और तैयार रहना होगा।

ख़ास ख़बरें

इस बीच, वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसी किसी रहस्यमय स्थिति के पीछे क्या कारण है। उन समस्याओं में से एक यह भी है कि एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर हो सकता है।

वैज्ञानिक यह भी देख रहे हैं कि क्या टीके से लॉन्ग कोविड को कम करने में मदद मिल रही है। येल विश्वविद्यालय की एक टीम इस संभावना का अध्ययन कर रही है कि क्या टीकाकरण लॉन्ग कोविड के लक्षणों को कम कर सकता है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

स्वास्थ्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें